A couple of matches into the ongoing edition of the Caribbean Premier League the tournament is already filled with drama. On Tuesday, a frustrated Kieron Pollard expressed disappointment over poor umpiring during the game between Trinbago Knight Riders and St Lucia Kings at Warner Park in St Kitts.
Kieron Pollard क्रिकेट जगत में एक ऐसा नाम है जो अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर Kieron Pollard कभी-कभी कुछ ऐसी हरकत कर डालते हैं जो सुर्खियां बन जाती है. चाहे बल्लेबाजी के दौरान लंबा-लंबे छक्के मारना हो या फिर अंपायर के खिलाफ गुस्से का इजहार करना हो. अब CPL 2021 में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है.
#KieronPollard #KieronPollardUmpire #CPL2021